संदेश

जुलाई 26, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Apple से 27 गुना बड़ी रही Yahoo 6 गलतियों से हुई बिकने पर मजबूर

चित्र
16 साल पहले एप्पल से करीब 27 गुना ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी याहू आज बिक गई। इसे अमेरिकी कंपनी वेराइजन कम्‍युनि‍केशन्स ने 32 हजार करोड़ रुपए (483 करोड़ डॉलर) में खरीदा है। बता दें, जनवरी 2000 में याहू दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी थी। तब कंपनी की मार्केट कैप 5.63 लाख करोड़ रुपए (12800 करोड़ डॉलर) थी, जो अब तक सबसे ज्यादा है। 22 साल पुरानी याहू जितने में बिकी है, वो अमाउंट कंपनी के 16 साल पहले की मार्केट कैप के 4% से भी कम है। 16 साल में उलट गई याहू की दुनिया... - 16 साल पहले याहू की मार्केट कैप 5.63 लाख करोड़ रुपए (12800 करोड़ डॉलर) और एप्पल की 21120 करोड़ रुपए (480 करोड़ डॉलर) थी। ऐसे में, 2000 में याहू की मार्केट कैप एप्पल से 27 गुना ज्यादा थी। - तब याहू दुनिया की नंबर 1 टेक कंपनी थी। एप्पल टॉप 5 से बाहर थी। - अब कहानी एकदम उलटी हो गई है। याहू टॉप 5 से बाहर और एप्पल नंबर 1 है। बता दें, 25 जुलाई तक एप्पल की मार्केट कैप 35.48 लाख करोड़ थी। 16 साल में 90% से ज्यादा घटी स्टॉक्स की कीमत - जनवरी 2000 में याहू के एक स्टॉक की कीमत 500 डॉलर (तब के रुपए-डॉलर रेट के हिसाब से 234