संदेश

दिसंबर 19, 2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झूठ बोला, तो फंसा देगा गूगल

चित्र
अब इस बात को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं कि आपके बच्चे इस वक्त कहां हैं। या फिर आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आपसे कहीं और है और आपसे झूठ बोल रहा है कि वह किसी दूसरी जगह पर है, तो आप बड़ी आसानी से इसका पता लगा लेंगे। आप अपने बॉस से भी यह झूठ नहीं बोल पाएंगे कि आप ऑफिस से काफी दूर हैं और ऑफिस आने में ज्यादा वक्त लगेगा। इस बार भी गूगल ने सबका काम आसान कर दिया है। आप अपने मोबाइल पर गूगल मैप का नया फीचर 'गूगल लैटिट्यूड' डाउनलोड कीजिए और फिर लीजिए सबकी खबर। आइए जानते हैं आखिर क्या कमाल किया है गूगल लैटिट्यूड ने... गूगल लैटिट्यूड गूगल मैप्स का नया ऐप्लिकेशन है, जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे ही आप इसे डाउनलोड करते हैं यह आपकी मूवमेंट की जानकारी उन यूजर्स को देना शुरू कर देगा, जिन्होंने इस ऐप्लिकेशन को पहले से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर रखा है। जाहिर है आपकी लोकेशन की जानकारी उन्हीं यूजर्स को हासिल हो पाएगी, जिन्होंने यह ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर रखा है। या फिर आप भी उन्हीं लोगो के लोकेशन का पता लगा सकते हैं, जिनके पास यह ऐप्लिकेशन पहले से डाउनलोडेड है। फोटो भ

सबसे ज़्यादा इंटरनेट यूज़र्स कहां

चित्र
...चीन में!   एक सर्वे के मुताबिक, दुनिय में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या के मामले में चीन अव्वल है। इंटरनेट यूज़र्स: 29.8 करोड़ कुल जनसंख्या का पर्सेंटेज: 22.4%       अमेरिका के 74.7% लोग इंटरनेट यूज़र्स   इंटरनेट यूज़र्स: 22.7 करोड़ कुल जनसंख्या का पर्सेंटेज: 74.7% जापान है नंबर 3 इंटरनेट यूज़र्स: 9.4 करोड़ कुल जनसंख्या का पर्सेंटेज: 73.8%               चौथे नंबर पर इंडिया                                               इंटरनेट यूज़र्स: 8.1 करोड़ कुल जनसंख्या का पर्सेंटेज: 7.1% ब्राज़ील पांचवे नंबर पर इंटरनेट यूज़र्स: 6.8 करोड़ कुल जनसंख्या का पर्सेंटेज: 34.3%