संदेश

नवंबर 16, 2009 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हथेली है या कैल्कुलेटर?...ये है सिक्स्थ सेंस

चित्र
मिस्टर इंडिया जैसी फिल्मों में आपने कई ऐसे सीन्स देखे होंगे जहां हर चीज़ का कंट्रोल ऐसे हाथ में रहता है जिसे आप देख नहीं सकते या फिर किसी चीज को छूने भर से नतीजा किसी जादू समान लगता है। लेकिन, अगर हम ये कहें कि अब ये सब कुछ भूत नहीं बल्कि आप खुच कर सकते हैं तो कैसा हो? वीयरेबल कंप्यूटिंग यानी..कुछ ऐसा कि कंप्यूटिंग डिवाइस को आप अपने कपड़ों की तरह पहन पाएंगे। अगर आपको कभी भी ये शक हुआ हो कि सिक्थ सेंस कोई सुपरनैचुरल साइंस-फिक्शन ड्रीम है तो चलिए साइंटिफिक सिक्स्थ सेंस पर नज़र डाल तेते हैं। हम आपको मिलवाएंगे डब की हुई सिक्स्थ सेंस से....एक ऐसी टेक्नॉलजी जो आपकी कलाई को घड़ी और हथेली को फोन में बदल देने का वादा करती है। इतना ही नहीं, आपके ग्रॉसरी स्टोर में घुसने पर ये टेक्नॉलजी आपके लिए बेहतर सोदा तलाशेगी...प्राइस कंपेरिज़न के ज़रिए। यकीन मानिए हमारा पाला किसी भूत से नहीं पड़ने वाला...ये सौ फीसदी हकीकत है। आइए इस टेक्नॉलजी को और बारीकी से जानें... शरीर के अंदर नहीं अब पहनिए सिक्स्थ सेंस साधारण शब्दों में कहें तो ये एक ऐसा हाइ-टेक डिवाइस है जिसे आप कपड़ों की तरह पहने सकते हैं। य